मिशन शक्ति: भारत ने अंतरिक्ष में उपग्रह को सफलतापूर्वक नष्ट किया

Share

मिशन शक्ति: अंतरिक्ष के निकट कक्षा में एक उपग्रह को नष्ट करके भारत गिनती के उन चार देशों में शामिल हो गया है जिनके पास यह सैन्य क्षमता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशेष प्रसारण में देश को यह जानकारी दी कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान द्वारा विकसित एक प्रक्षेपास्त्र ने पृथ्वी से करीब 300 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित भारत के ही एक उपग्रह को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है।

Mission Shakti, Anti Satellite Weapon India, A-SAT, Prime Minister Narendra Modi, Video, DRDO, Photo

मिशन शक्ति: भारत ने अंतरिक्ष में उपग्रह को सफलतापूर्वक नष्ट किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत दुनिया का चौथा ऐसा देश है जिसके पास यह क्षमता है।

डीआरडीओ द्वारा उपग्रह रोधी इस प्रक्षेपास्त्र (Anti Satellite) का विकास मिसॉइल निरोधक प्रणाली के तौर पर किया गया था।

भारत पर मिसाइल से हमला होने की स्थिति में इस प्रणाली के प्रयोग से उसे विफल किया जा सकता है।

इसी हथियार में संशोधन कर भारतीय वैज्ञानिको ने इससे सफलतापूर्वक एक उपग्रह को नष्ट करने की भी क्षमता हासिल की है।

भारत सरकार ने एक आधिकारिक वक्तव्य में इसकी जानकारी दी।

“निगरानी करने वाले उपकरणों और दूरी का पता लगाने वाले सेंसरों से इस बात की पुष्टि हो गयी है कि इस परीक्षण ने अपने सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है।”

उपग्रह पर हमला कर उसे नष्ट करने वाली इस A-SAT (Anti-Satellite) प्रणाली को पूरी तरह से स्वदेश में ही विकसित किया गया है।

सरकार ने कहा: “यह परीक्षण सुदूर अंतरिक्ष में अपनी परिसंपत्तियों की रक्षा करने की राष्ट्र की क्षमता को प्रदर्शित करता है।”

Leave A Reply