मौसम: राजधानी दिल्ली में गर्मी का प्रकोप, तापमान 48 डिग्री के पार

Share

Delhi Weather: सप्ताह के पहले दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के जिलों में भीषण गर्मी और लू का कहर बना रहा। और अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

यह दिल्ली में अबतक की रिकॉर्ड गर्मी है। मौसम विभाग के अनुसार  दिल्ली के पालम में 48 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो कि जून महीने के लिए एक रिकार्ड है।

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में तेज धूप और लू की वजह से लोगों के लिये धूप में चलना और खड़े होना मुश्किल रहा।

पिछले 15 दिनों से दिल्ली-एनसीआर में मौसम बेहद गर्म बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: नौ साल में पैसे को दोगुना कर देगी यह सरकारी योजना

एक-दो दिनों में मिल सकती है राहत

एक निजी मौसम कंपनी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान कुछ राहत की उम्मीद है। मंगलवार तक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगा जिसके कारण पश्चिमी भारत में मौसम में परिवर्तन आने और मानसून की शुरुआत होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: भारत ने जी-20 देशों से गूगल, फेसबुक समेत इन कंपनियों पर टैक्स लगाने की मांग की

मौसम एक हफ्ते की देरी के बाद 8 जून को भारत के सुदूर दक्षिणी राज्य केरल पहुंच चुका है और केरल के कई जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है।

कल का मौसम

निजी मौसम की जानकारी देने वाली कंपनियों के अनुसार मंगलवार को धूल भरी आंधी चल सकती है लेकिन अगले दो-तीन दिनों में बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है।

दिल्ली में पिछले महीने 23 मई को बारिश हुई थी उसके बाद से प्रचंड गर्मी का प्रकोप चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: मिशन शक्ति: भारत ने अंतरिक्ष में उपग्रह को सफलतापूर्वक नष्ट किया

1 Comment

  1. Pingback: kütahya günlük apart