डीआरडीओ-थलसेना ने सतह से हवा में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र QRSAM के 6 सफल परीक्षण किये
ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेंज से छह मिसाइलें दागी गईं। मिसाइलों को दागने के दौरान यह देखा गया कि क्या वो तेज गति से आ रहे टारगेट पर सटीकता से हमला कर पाते हैं या नहीं। परीक्षण के दौरान कई तरह की परिस्थितियों को पैदा किया गया। जिसमें दुश्मन का हवाई टारगेट तेज गति से आता है। उसे खत्म करने के लिए QRSAM को लॉन्च किया जाता है।