National Pension System: आपको क्या फायदे मिलेंगे NPS में निवेश करने से

Share

National Pension System (NPS): सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना नेशनल पेंशन स्‍कीम (NPS) तक अब गांवों या कस्‍बों में रह रहे लोगों की भी पहुंच आसान हो जाएगी। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने कहा है कि सभी की पेंशन योजना NPS तक आसानी से पहुंच हो, इसके सभी बैंक शाखाओं और पोस्‍ट ऑफिस में यह उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। PFRDA ने NPS के डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिये क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों व बैंक प्रतिनिधियों को जोड़ा है, जिससे गांवों और छोटे कस्बों में भी लोग आसानी से इस पेंशन योजना का लाभ ले सकेंगे। बता दें कि NPS सरकारी रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है, जिसे केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 को लॉन्च किया था। इस तारीख के बाद ज्वॉइन करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए यह योजना जरूरी है। साल 2009 के बाद से इस योजना को प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए भी खोल दिया गया।

NPS कैसे करता है काम

NPS एक लंबी अवधि की निवेश योजना है, जिसके जरिए आप अपने भविष्‍य को सुरक्षित बना सकते हैं। NPS के तहत अकाउंट 18 साल से 70 साल के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक शुरू कर सकता है, चाहे वह केंद्र सरकार या राज्य सरकार या प्राइवेट कंपनी में काम करता हो। यह स्‍कीम नॉन रेजिडेंट इंडियन के लिए भी है। NPS में कम से कम 20 साल निवेश करना जरूरी है। अकाउंट खोलने के बाद 60 साल की उम्र तक या स्कीम की मैच्योरिटी तक इसमें योगदान करना होता है। 60 साल की उम्र में आप इस फंड का अधिकतम 60 प्रतिशत (टैक्स-फ्री) निकाल सकते हैं। मैच्‍योरिटी के बाद इसमें आपको मंथली पेंशन के अलावा एकमुश्‍त फंड भी मिलता है।

कितनी पेंशन और कितनी एकमुश्‍त रकम

NPS के तहत आपकी पेंशन राशि और एक मुश्त रकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितने साल तक और कितना हर महीने निवेश किया है। जाहिर है कि कम उम्र में जुड़ने पर आपका निवेश लंबी अवधि तक चलता है और संचित धनराशि भी बड़ा बन सकती है। अगर आप 25 साल में जुड़ते हैं और 60 साल तक हर महीने 10 हजार जमा करते हैं तो आप 35 साल में जुड़कर समान निवेश करने वाले से ज्‍यादा फायदे में रहेंगे।

Indian Rupee Currency Money Saving Investment

भारतीय रुपया।

NPS Calculator: 25 साल में जुड़ें, 10 हजार मासिक निवेश

किस उम्र से शुरू किया निवेश: 25 साल

हर महीने NPS में निवेश: 10 हजार रुपये

35 साल में कुल निवेश: 42 लाख रुपए

निवेश पर अनुमानित आय: 10 प्रतिशत सालाना

पेंशन धनराशि: 3,82,82,767 रुपए (3.83 करोड़)

वार्षिक योजना में निवेश: 40 प्रतिशत

सालाना रिटर्न: 10 प्रतिशत

एक मुश्त रकम: 2,29,69,660 रुपये (2.30 करोड़)

मासिक पेंशन: 1,02,087 रुपये (1 लाख रुपये)

परिपक्वता पर कुल पेंशन वेल्‍थ का कम से कम 40 प्रतिशत वार्षिक योजना में निवेश करना जरूरी होता है। ज्‍यादा पेंशन के लिए एन्‍युटी प्‍लान में ज्‍यादा निवेश किया जा सकता है।

अभी सभी बैंकों में सुविधा उपलब्ध नहीं

पीएफआरडीए (PFRDA) ने NPS की बिक्री के लिये लगभग सभी बैंकों को जोड़ा है लेकिन बैंकों की सभी शाखाओं में यह उत्पाद उपलब्ध नहीं है। PFRDA ने कहा है कि हम लोगों को पेंशन प्रोडक्‍ट सभी बैंक शाखाओं और डाकघरों में उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। अब आरआरबी से भी NPS लिया जा सकेगा। इसके अलावा बैंक प्रतिनिधि (Banking Correspondent) के माध्यम से भी NPS लेने की अनुमति दी गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 16 सितंबर, 2023 तक NPS से जुड़े लोगों की कुल संख्या 1.36 करोड़ थी, इसमें एनपीस लाइट के योजनाधारक शामिल नहीं हैं।

Comments are closed.